मंगलवार, 6 सितंबर 2011

'भारतीय इतिहास और विश्‍व में महत्‍वपूर्ण अवसर'

(ईसा पूर्व ३००० से-१ अगस्त,सन् २०११ तक)


भारतीय इतिहास में महत्‍वपूर्ण तिथियाँ:---
(ईसा पूर्व)
३०००-१५०० सिंधु घाटी सभ्‍यता
५७६ गौतम बुद्ध का जन्‍म
५२७ महावीर स्वामीजी का जन्‍म
३२७-३२६ भारत पर एलेक्‍जेंडर का हमला। इसने भारत और यूरोप के बीच एक भू-मार्ग खोल दिया
३१३ जैन परंपरा के अनुसार चंद्रगुप्‍त का राज्‍याभिषेक
३०५ चंद्रगुप्‍त मौर्य के हाथों सेल्‍युकस की पराजय
२७३-२३२ अशोक का शासन
२६१ कलिंग की विजय
१४५-१०१ एलारा का क्षेत्र, श्रीलंका के चोल राजा
५८ विक्रम संवत् का आरम्‍भ



(सन् ईसवीं के प्रारम्भ से सन् १००० तक ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली कुछ प्रमुख घटनाएँ )
सन् ७८- शक संवत् का आरम्‍भ
सन् १२०- कनिष्‍क का राज्‍याभिषेक
सन् ३२०- गुप्‍त युग का आरम्‍भ, हिंदू भारत का स्‍वर्णिम काल
सन् ३८०- विक्रमादित्‍या का राज्‍याभिषेक
सन् ४०५ से-सन् ४११ तक- चीनी यात्री फाहयान की यात्रा
सन् ४१५- कुमार गुप्‍त-एक का राज्‍याभि‍षेक
सन् ४५५- स्‍कंदगुप्‍त का राज्‍याभिषेक
सन् ६०६ से-सन् ६४७ तक- हर्षवर्धन का शासन
सन् ७१२- सिंध पर पहला अरब आक्रमण
सन् ८३६- कन्‍नौज के भोज राजा का राज्‍याभिषेक
सन् ९८५- (अ)चोल शासक राजाराज का राज्‍याभिषेक
सन् ९९८- सुल्‍तान महमूद का राज्‍याभिषेक




(सन् १००० से–सन् १४९९ तक ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली कुछ प्रमुख घटनाएँ 
सन् १००१- महमूद गजनी द्वारा भारत पर पहला आक्रमण, जिसने पंजाब के शासक जयपाल को हराया था
सन् १०२५- महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर का विध्‍वंस
सन् ११९१- तराई का पहला युद्ध
सन् ११९२- तराई का दूसरा युद्ध
सन् १२०६- दिल्‍ली की गद्दी पर कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्‍याभिषेक
सन् १२१०- कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्‍यु
सन् १२२१- भारत पर चंगेज खान का हमला (मंगोल का आक्रमण)
सन् १२३६- दिल्‍ली की गद्दी पर रजिया सुल्‍तान का राज्‍याभिषेकसन् १२४०- रजिया सुल्‍तान की मृत्‍यु
सन् १२९६- अलाउद्दीन खिलजी का हमलासन् १३१६- अलाउद्दीन खिलजी की मृत्‍यु
सन् १३२५- मोहम्‍मद तुगलक का राज्‍याभिषेक
सन् १३२७- तुगलकों द्वारा दिल्‍ली से दौलताबाद और फिर दक्‍कन कोराजधानी बनाया जाना
सन् १३३६- दक्षिण में विजयानगर साम्राज्‍य की स्‍थापना
सन् १३५१- फिरोजशाह का राज्‍याभिषेक
सन् १३९८- तैमूरलंग द्वारा भारत पर हमला
सन् १४६९- गुरुनानक का जन्‍मसन् १४९४- फरघाना में बाबर का राज्‍याभिषेक
सन् १४९७ से-सन् १४९८ तक- वास्‍को-डि-गामा की भारत की पहली यात्रा (केप ऑफ गुड होप के जरिए भारत तक समुद्री रास्‍ते की खोज)

(
सन् १५०० से–सन् १७९९ तक ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली कुछ प्रमुख घटनाएँ )

सन् १५२६- पानीपत की पहली लड़ाई, बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया- बाबर द्वारा मुगल शासन की स्‍थापना 
सन् १५२७ खानवा की लड़ाई, बाबर ने राणा सांगा को हराया 
सन् १५३०- बाबर की मृत्‍यु और हुमायूं का राज्‍याभिषेक
सन् १५३९- शेरशाह सूरी ने हुमायूं का हराया और भारतीय का सम्राट बन गया
सन् १५४०- कन्‍नौज की लड़ाई
सन् १५५५- हुमायूं ने दिल्‍ली की गद्दी को फिर से हथिया लिया
सन् १५५६- पानीपत की दूसरी लड़ाई
सन् १५६५- तालीकोट की लड़ाई
सन् १५७६- हल्‍दीघाटी की लड़ाई- राणा प्रताप ने अकबर को हराया
सन् १५८२- अकबर द्वारा दीन-ए-इलाही की स्‍थापना
सन् १५९७- राणा प्रताप की मृत्‍यु
सन् १६००- ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना
सन् १६०५- अकबर की मृत्‍यु और जहाँगीर का राज्‍याभिषेक
सन् १६०६- गुरु अर्जुन देव का वध
सन् १६११- नूरजहाँ से जहांगीर का विवाह
सन् १६१६- सर थॉमस रो ने जहाँगीर से मुलाकात की
सन् १६२७- शिवाजी का जन्‍म और जहांगीर की मृत्‍यु
सन् १६२८- शाहजहां भारत के सम्राट बने
सन् १६३१- मुमताज महल की मृत्‍यु
सन् १६३४- भारत के बंगाल में अंग्रेजों को व्‍यापार करने की अनुमति दे दी गई
सन् १६५९- औरंगजेब का राज्‍याभिषेक, शाहजहाँ को कैद कर लिया गया
सन् १६६५- औरंगजेब द्वारा शिवाजी को कैद कर लिया गया
सन् १६६६- शिवाजी की मृत्‍यु
सन् १७०७- औरंगजेब की मृत्‍यु
सन् १७०८- गुरु गोबिंद सिंह की मृत्‍यु
सन् १७३९- नादिरशाह का भारत पर हमला
सन् १७५७- प्‍लासी की लड़ाई, लॉर्ड क्‍लाइव के हाथों भारत में अंग्रेजों के राजनीतिक शासन की स्‍थापना
सन् १७६१- पानीपत की तीसरी लड़ाई, शाहआलम द्वितीय भारत के सम्राट बने
सन् १७६४- बक्‍सर की लड़ाई
सन् १७६५- क्‍लाइव को भारत में कंपनी का गर्वनर नियुक्‍त किया गया
सन् १७६७ से-सन् १७६९ तक पहला मैसूर युद्ध
सन् १७७०- बंगाल का महान अकालसन् १७८०- महाराजा रणजीत सिंह का जन्‍मसन् १७८० से-सन् १७८४ तक- दूसरा मैसूर युद्ध
सन् १७८४- पिट्स अधिनियम
सन् १७९३- बंगाल में स्‍थायी बंदोबस्‍त
सन् १७९९- चौथा मैसूर युद्ध- टीपू सुल्‍तान की मृत्‍यु


(सन् १८०० से– सन् १९०० तक ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली कुछ प्रमुख घटनाएँ )
सन् १८०२- बेसेन की संधि
सन् १८०९- अमृतसर की संधि
सन् १८२९- सती प्रथा को प्रतिबंधित किया गया
सन् १८३०- ब्रह्म समाज के संस्‍थापक राजाराम मोहन राय की इंग्‍लैंड की यात्रा
सन् १८३३- राजाराम मोहन राय की मृत्‍यु
सन् १८३९ महाराजा रणजीत सिंह की मृत्‍यु
सन् १८३९-सन् १८४२--  पहला अफगान युद्ध
सन् १८४५-सन् १८४६  पहला अंग्रेज-सिक्‍ख युद्ध
सन् १८५२ दूसरा अंग्रेज-बर्मा युद्ध
सन् १८५३ बांबे से थाने के बीच पहली रेलवे लाइन और कलकत्‍ता में टेलीग्राफ लाइन खोली गई
सन् १८५७ सिपाही विद्रोह या स्‍वतंत्रता का पहला संग्राम
सन् १८६१ रबीन्‍द्रनाथ टैगोर का जन्‍म
सन् १८६९ महात्‍मा गांधी का जन्‍म
सन् १८८५ भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना
सन् १८८९ जवाहरलाल नेहरु का जन्‍म
सन् १८९७ सुभाष चंद्र बोस का जन्‍म


(सन् १९०० से - सन् १९७० तक ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली कुछ प्रमुख घटनाएँ ) 
सन् १९०४ तिब्‍बत की यात्रा
सन् १९०५ लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल का पहला बंटवारा
सन् १९०६ मुस्लिम लीग की स्‍थापना
सन् १९११ दिल्‍ली दरबार- ब्रिटिश के राजा और रानी की भारत यात्रा- दिल्‍ली भारत की राजधानी बनी
सन् १९१६ पहले विश्‍व युद्ध की शुरुआत
सन् १९१६ मुस्लिम लीग और कांग्रेस द्वारा लखनऊ समझौते पर हस्‍‍ताक्षर
सन् १९१८ पहले विश्‍व युद्ध की समाप्ति
सन् १९१९ मांटेग्‍यू-चेम्‍सफोर्ड सुधार- अमृतसर में जालियाँवाला बाग हत्‍याकांड
सन् १९२० खिलाफत आंदोलन की शुरुआत
सन् १९२७ साइमन कमीशन का बहिष्‍कार, भारत में प्रसारण की शुरुआत
सन् १९२८ लाला लाजपतराय की मृत्‍यु (शेर-ए-पंजाब)
सन् १९२९ लॉर्ड ऑर्वम समझौता, लाहौर कांग्रेस में पूर्ण स्‍वतंत्रता का प्रस्‍ताव पास
सन् १९३० सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत- महात्‍मा गांधी द्वारा दांडी मार्च (अप्रैल ६, सन् १९३०)
सन् १९३१ गांधी-इर्विन समझौता
सन् १९३५ भारत सरकार अधिनियम पारित
सन् १९३७ प्रांतीय स्‍वायतता, कांग्रेस मंत्रियों का पदग्रहण
सन् १९४१ रबीन्‍द्रनाथ टैगोर की मृत्‍यु, भारत से सुभाष चंद्र बोस का पलायन
सन् १९४२ क्रिप्‍स मिशन के भारत आगमन पर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत
सन् १९४३-सन् १९४४ नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने प्रांतीय आजाद हिंदू हुकूमत, भारतीय राष्‍ट्रीय सेना की स्‍थापना की और बंगाल में अकाल
सन् १९४५ लाल‍ किले में आईएनए का ट्रायल, शिमला समझौता और द्वितीय विश्‍व युद्ध की समाप्ति
सन् १९४६ ब्रिटिश कैबिनेट मिशन की भारत यात्रा- केंद्र में अंतरिम सरकार का गठन
सन् १९४७ भारत का विभाजन
सन् १९४८ महात्‍मा गांधी पर हमला (जनवरी ३०)। देशी रियासतों का भारतीय गणराज्‍य में विलय
सन् १९४९ कश्‍मीर पर युद्ध विराम, भारतीय संविधान पर हस्‍ताक्षर और उसे अपनाया गया
सन् १९५० भारत एक सम्‍प्रभु लोकतांत्रिक गणराज्‍य बना (जनवरी २६) और भारतीय संविधान लागू हुआ।
सन् १९५१ पहली पंचवर्षीय योजना। पहले एशियाई खेल दिल्‍ली में हुए
सन् १९५२ लोकसभा का पहला आम चुनाव
सन् १९५३ ते‍न्जिंग नॉर्ग्‍ये और सर एडमंड हिलेरी की एवरेस्‍ट पर फतह
सन् १९५६ दूसरी पंचवर्षीय योजना की शुरुआत
सन् १९५७ दूसरे आम चुनाव, डेसिमल कॉयनेज की शुरुआत, गोवा की आजादी
सन् १९६२ तीसरे आम चुनाव- भारत पर चीन का आक्रमण
सन् १९६३ नगालैंड सोलहवां भारतीय राज्‍य बना
सन् १९६४ पंडित जवाहरलाल नेहरु की मृत्‍यु
सन् १९६५ पाकिस्‍तान का भारत पर हमला
सन् १९६६ ताशकंद समझौता- लाल बहादुर शास्‍त्री की मृत्‍यु- इंदिरा गाधी भारत की प्रधानमंत्री चुनी गईं
सन् १९६७ चौथा आम चुनाव- डॉ. जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्‍ट्रपति चुने गए
सन् १९६९ वी वी गिरी को भारत का राष्‍ट्रपति चुना गया, राष्‍ट्रपति अध्‍यादेश द्वारा बड़े बैंकों का राष्‍ट्रीयकरण
सन् १९७० मेघालय को एक अलग राज्‍य का दर्जा मिला


(सन् 1९७१ से - सन् २०११ तक ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली कुछ प्रमुख घटनाएँ ) 
सन् १९७१ हिमाचल प्रदेश राज्‍य बना, भारत-पाकिस्‍तान युद्ध, बांग्‍लादेश का अस्तित्‍व में आना
सन् १९७२ शिमला समझौता, सी राजगोपालाचारी की मृत्‍यु
सन् १९७३ मैसूर रियासत का नाम कर्नाटक रखा गया
सन् १९७४ भारत ने परमाणु परीक्षण किया, फखरुद्दीन अली अहमद पांचवें राष्‍ट्रपति चुने गए, सिक्किम का भारत में विलय
सन् १९७५ भारत ने आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया, सिक्किम भारतीय गणराज्‍य का बाईसवां राज्‍य बना, आपातकाल की घोषणा
सन् १९७६ भारत और चीन ने कूटनीतिक सम्‍बन्‍ध स्‍थापित किए
सन् १९७७ छठवें आम चुनाव, जनता पार्टी को लोकसभा में बहुमत मिला, नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठवें राष्‍ट्रपति चुने गए।
सन् १९७९ मोराराजी देसाई ने प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दिया, चरन सिंह प्रधानमंत्री बनें, २० अगस्‍त को चरन सिंह ने इस्‍तीफा दिया, छठवीं लोकसभा भंग
सन् १९८० सातवें आम चुनाव, कांग्रेस (आई) सत्‍ता में आई, इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, संजय गांधी की हवाई दुर्घटना में मृत्‍यु, भारत ने रोहिणी उपग्रह को ले जाने वाले एसएलवी-३ का प्रक्षेपण किया।
सन् १९८२ एशिया का सबसे लंबा पुल खुला (२ मार्च), आचार्य जे.बी. कृपलानी की मृत्‍यु (१९ मार्च), इनसैट 1ए का प्रक्षेपण किया गया, ज्ञानी जैल सिंह भारत के राष्‍ट्रपति चुने गए (१५ जुलाई), गुजरात चक्रवात में ५०० से अधिक लोग मारे गए (नवम्‍बर ५), आचार्य विनोवा भावे की मृत्‍यु (१५ नवम्‍बर), ९वें एशियाई खेलों का उद्घाटन (१० नवम्‍बर)
सन् १९८३ नई दिल्‍ली में चोगम सम्‍मेलन का आयोजन
सन् १९८४ पंजाब में ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार, राकेश शर्मा अंतरिक्ष में गए, इंदिरा गांधी की हत्‍या, राजीव गांधी प्रधानमंत्री बनें
सन् १९८५ राजीव-लाँगोंवाल संधि पर हस्‍ताक्षर, संत एच.एस. लाँगोवाल की पंजाब के चुनाव के दौरान हत्‍या, असम संधि, सातवीं पंचवर्षीय योजना शुरू
सन् १९८६ मिजोरम संधि
सन् १९८७ आर. वेंकटरमन राष्‍ट्रपति चुने गए, शंकर दयाल शर्मा भारत के उपराष्‍ट्रपति चुने गए, बोफोर्स और फेयरफेक्‍स कांड
सन् १९८९- अयोध्‍या में राम शिलान्‍यास पूजा, भारत की पहली आरआरबीएम ‘अग्नि’ का प्रक्षेपण उड़ीसा से २२ मई को हुआ, ५ जूनको त्रिशूल मिसाइल परीक्षण, २७ सितम्‍बर को पृथ्‍वी का दूसरा सफलतापूर्वक प्रक्षेपण, राजीव सरकार को चुनावों में शिकस्‍त मिली और उन्‍होंने २९ नवम्‍बर को इस्‍तीफा दे दिया, २९ नवम्‍बर से जवाहर रोजगार योजना की शुरुआत, २ दिसम्‍बर को नेशनल फ्रंट के नेता वी पी सिंह ने सातवें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली और नौंवीं लोकसभा के लिए नए कैबिनेट का गठन
सन् १९९०- १४ फरवरी को इंडियन एयरलाइन ए-३२० दुर्घटनाग्रस्‍त, जनता दल विभाजित, भाजपा ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया, आडवानी ने रथयात्रा निकाली और गिरफ्तार हुए, मंडल आयोग की सिफारिशों को वी पी सिंह द्वारा लागू किए जाने की घोषणा, अयोध्‍या में रामजन्‍म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के चलते हिंसा, २५ मार्च को आईपीकेएफ के बचे हुए सैनिकों की वापसी |
सन् १९९१- १७ जनवरी को खाड़ी युद्ध की शुरुआत, २१ मई को राजीव गांधी की हत्‍या, २० जून को १०वीं लोकसभा का गठन, पी वी न‍रसिंह राव प्रधानमंत्री बनें
सन् १९९२- भारत ने २९ जनवरी को इजरायल के साथ कूटनीतिक सम्‍बन्‍ध स्‍थापित किए,पहली स्‍वदेशी निर्मित पनडुब्‍बी आईएनएस शक्ति का ७ फरवरी को लोकार्पण २३ अप्रैल को भारत रत्‍न और ऑस्‍कर विजेता सत्‍यजीत रे की मृत्‍यु, २५ जुलाई को एस डी शर्मा राष्‍ट्रपति चुने गए |
सन् १९९३- ७ जनवरी को अयोध्‍या में 67.33 एकड़ को अधिग्रहण करने का अध्‍यादेश, भाजपा की रैली में भारी सुरक्षा, बम्‍बई में बम धमाकों में ३०० की मौत, इनसैट-२ बी पूरी तरह काम करने कोतैयार, महाराष्‍ट्र में भूकम्‍प
सन् १९९४- नागरिक विमानन पर सरकार का एकाधिकार खत्‍म, गैट संमझौते पर विवाद, प्‍लेग महामारी, सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बी, एश्‍वर्या राय मिस वर्ल्‍ड बनीं
सन् १९९५- मायावती उत्‍तर प्रदेश की पहली दलित मुख्‍यमंत्री बनीं, महाराष्‍ट्र, गुजरात में भाजपा, कर्नाटक में जनता दल और उड़ीसा मे कांग्रेस सत्‍ता में आई, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस (आई) का गठन, मायावती के गिरने के बाद उत्‍तर प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लागू, इनसैट 2सी और आईआरएसआई-सी का प्रक्षेपण
सन् १९९६- कई केन्‍द्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता हवाला कांड में फंसे, २१ मार्च को पीएसएलवी डी3 के साथ आईआरएसपी-3 के प्रक्षेपण से भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के नए युग की शुरुआत, ग्‍यारहवीं लोकसभा के लिए अप्रैल में चुनाव, १२७ सीटों के साथ भाजपा इकलौती बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई |
सन् १९९७- १५ अगस्‍त को भारत ने अपनी आजादी की ५०वीं वर्षगांठ मनाई
सन् १९९८- मदर टेरेसा की मृत्‍यु, अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बनें, भारत ने अपना दूसरा परमाणु परीक्षण किया
(सन् १९९९ में घटित --)
जून सन् १९९९ में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता को पाकिस्‍तान द्वारा आठ दिनों की कैद के बाद रिहा किया गया। जम्‍मू-कश्‍मीर के करगिल क्षेत्र में एलओसी के भीतर पाकिस्‍तानी को हटाने के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ अपनाया, भारत लड़ाई में विजयी हुआ।
२४ दिसम्‍बर सन् १९९९ को भारतीय एयरलाइन के हवाई जहाज आईसी-८१४ का आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर अफगानिस्‍तार के कंधार ले जाना। यात्रियों को बंधक बना लिए जाने के बाद उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार द्वारा तीन आतंकवादियों को छोड़ा जाना।
सन् २००० अमेरिका के राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन मार्च सन् २००० में भारत की यात्रा पर आए, तीन नए राज्‍य छत्‍तीसगढ़, उत्‍तरांचल, झारखंड अस्तित्‍व में आए। 
सन् २००१-- भारत की जनसंख्‍या एक अरब का आंकड़ा पार कर गई।
मार्च २००१ में भारत का छठवीं जनगणना (आजादी से लेकर), अगस्‍त, २००१ में एनरॉन का भारत से जाना,
अप्रैल,२००१ में जीएसएलवी का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण
जुलाई २००१ में भारत और पाकिस्‍मान के बीच ‘आगरा सम्‍मेलन’। गुजरात का भूकम्‍प -भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा, तहलका.कॉम ने वीडियो टेप जारी किया जिसमें हथियारों की खरीद-फरोख्‍त में भारतीय सेना के अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं की पोल खोली गई,
अगस्‍त, २००१ में एनरॉन का भारत से जाना, अप्रैल,२००१ में जीएसएलवी का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण
अक्‍टूबर सन् २००१ में पीएसएलवी-सी3 का परीक्षण।
सन् २००२- ७१ वर्षीय वैज्ञानिक अवुल पाकिर जैनुलाब्‍दीन अबुल कलाम भारत के राष्‍ट्रपति बनें, गुजरात में २७ फरवरी को हुए गोधरा कांड के बाद सबसे भयंकर साम्‍प्रदायिक दंगे, राष्‍ट्रीय जल नीति की घोषणा जिसका उद्देश्‍य सभी जल संसाधनों का एकीकरण और प्रबंधन है ताकि उनकी क्षमता का अधिकतम सतत उपभोग किया जा सके।
सन् २००३- भारत द्वारा न्‍यूक्लियर कमांड अथॉरिटी (एनसीए) और स्‍ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (एसएफओ) का गठन, एयर मार्शल तेज मोहन अस्‍थाना एसएफसी के पहले मुख्‍य कमांडर बने, अत्‍याधुनिक बहुद्देशीय उद्देश्‍यों के लिए इनसैट-3ए का फ्रेंच गुयाना के कोरू से अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण, सफेदपोशों के अपराधों से निपटने के लिए सीबीआई ने जून में इकनॉमिक इंटेलीजेंस शाखा बनाई, दिसम्‍बर में फ्रेंच गुयाना के कोरू के स्‍पेसपोर्ट से भारत की अत्‍याधुनिक संचार सेटेलाइट इनसैट-3ई यूरोपियन रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
सन् २००४- आम चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा एनडीए सरकार की हार, कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्‍व में केन्‍द्र में सरकार बनाई।
सन् २००६- महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगाँव बम धमाके।
सन् २००८- दिल्ली में तीन स्थानों पर ३० मिनट के अंतराल पर एक के बाद एक चार बम विस्फोट हुए। इनमें १९ लोगों के मृत्यु और ९० से अधिक घायल हुए |
सन् २००९- भारत के पंकज आडवाणी ने विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप जीती ।
सन् २०१०- तेजस्विनी सावंत म्युनिख में आयोजित विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता के 50 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला बनीं।
१ अगस्त,सन् २०११ से पहले आप अपने पुराने इंटरनेट ब्राउज़रों को अपडेट कर लेने का सुझाव दिया है, क्यों कि इसके बाद गूगल महाराज की सेवाएँ पुराने इन्टरनेट ब्राउज़रों को सपोर्ट नहीं करेंगी|इसका मतलब ये हुआ कि इंटरनेट एक्सप्लोरर 7, सफ़ारी 3 या फ़ायरफ़ॉक्स 3.5 ब्राउज़रों की सहायता से इंटरनेट का उपयोग करने वालों को गूगल की जीमेल, गूगल कैलेंडर, गूगल टॉक या गूगल डॉक्स जैसी सेवाएँ आधी-अधूरी ही उपलब्ध होंगी और इतना ही नहीं बल्कि आगे भविष्य में विकसित की जाने वाली गूगल की दूसरी सेवाएँ भी पुराने ब्राउज़र को सपोर्ट नहीं करेंगी| अगर आप को गूगल की जीमेल, गूगल कैलेंडर, गूगल टॉक या गूगल डॉक्स जैसी सेवावो का इस्तेमाल करना हो तो क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स 4, इंटरनेट एक्सप्लोरर9 और सफ़ारी का नया वर्सन डाउनलोड करना होगा |



(भारत में कुछ महत्‍वपूर्ण दिन का परिचय)--


(१)१२ जनवरी- राष्‍ट्रीय युवा दिवस
(२)१५ जनवरी- सेना दिवस
(३)२६ जनवरी- गणतंत्र दिवस
(४)३० जनवरी- शोक दिवस
(५)२४ फरवरी- केन्‍द्रीय शुल्‍क दिवस
(६)२८ फरवरी- राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस
(७)५ अप्रैल- राष्‍ट्रीय नौसेना दिवस
(८)११ मई- राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
(९)९ अगस्‍त- भारत छोड़ो दिवस
(१०)१५ अगस्‍त- स्‍वतंत्रता दिवस
(११)२९ अगस्‍त- राष्‍ट्रीय खेल दिवस
(१२)५ सितम्‍बर- शिक्षक दिवस और संस्‍कृत दिवस
(१३)१४ सितम्बर- हिन्दी दिवस
(१४)८ अक्‍टूबर- भारतीय वायुसेना दिवस
(१५)१० अक्‍टूबर- राष्‍ट्रीय डाक दिवस
(१६)१४ नवम्‍बर- बाल दिवस
(१७)१८ दिसम्‍बर- अल्‍पसंख्‍यक अधिकार दिवस
(१८)२३ दिसम्‍बर- किसान दिवस

विश्‍व के 
कुछ महत्‍वपूर्ण दिन का परिचय)--

(१)१० जनवरी- विश्‍व हंसी दिवस
(२)२६ जनवरी- अंतरराष्‍ट्रीय कस्‍टम दिवस
(३)३० जनवरी- विश्‍व कुष्‍ठ उन्‍मूलन दिवस
(४)८ मार्च- अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस, अंतरराष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस
(५)१५ मार्च- विश्‍व अक्षमता दिवस और विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस
(६)२१ मार्च- विश्‍व वानिकी दिवस और रंगभेद के उन्‍मूलन के लिए अंतरराष्‍ट्रीय दिवस
(७)२२ मार्च- विश्‍व जल दिवस
(८)२३ मार्च – विश्‍व मौसम विज्ञान दिवस
(९)२४ मार्च- विश्‍व टीबी दिवस
(१०)७ अप्रैल- विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस
(११)१७ अप्रैल- विश्‍व हिमोफिलिया दिवस
(१२)१८ अप्रैल- विश्‍व विरासत दिवस
(१३)२२ अप्रैल- पृथ्‍वी दिवस
(१४)२३  अप्रैल- विश्‍व पुस्‍तक और कॉपीराइट दिवस
(१५)१ मई- अंतरराष्‍ट्रीय मजदूर दिवस
(१६)३ मई- प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस
(१७)८ मई- विश्‍व रेडक्रॉस दिवस
(१८)१२ मई- अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस
(१९)१५ मई- अंतरराष्‍ट्रीय परिवार दिवस
(२०)२४ मई- राष्‍ट्रमंडल दिवस
(२१)३१ मई- तंबाकू विरोध दिवस
(२२)५ जून- विश्‍व पर्यावरण दिवस
(२३)२० जून- जून में तीसरा रविवार- फादर्स दिवस
(२४)१ जुलाई- अंतरराष्‍ट्रीय चुटकुला दिवस
(२५)११ जुलाई- विश्‍व जनसंख्‍या दिवस
(२६)जुलाई का तीसरा रविवार - राष्‍ट्रीय आईसक्रीम दिवस
(२७)६ अगस्‍त- हिरोशिमा दिवस
(२८)९ अगस्‍त- नगासाकी दिवस
(२९)८ सितम्‍बर- विश्‍व साक्षरता दिवस
(३०)१६ सितम्‍बर- विश्‍व ओजोन दिवस
(३१)२६ सितम्‍बर- बधिर दिवस
(३२)२७ सितम्‍बर- विश्‍व पर्यटक दिवस
(३३)१ अक्‍टूबर- अंतरराष्‍ट्रीय वृद्ध दिवस
(३४)३ अक्‍टूबर- विश्‍व पर्यावास दिवस
(३५)४ अक्‍टूबर- विश्‍व पशु कल्‍याण दिवस
(३६)१२ अक्‍टूबर- विश्‍व दृष्टि दिवस
(३७)१६ अक्‍टूबर- विश्‍व खाद्य दिवस
(३८)२४ अक्‍टूबर- संयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस
(३९)३० अक्‍टूबर- विश्‍व मितव्‍ययता दिवस
(४०)१४ नवम्‍बर- मधुमेह दिवस
(४१)२९ नवम्‍बर- फिलीस्‍तीन के लोगों के साथ अंतरराष्‍ट्री एकजुटता दिवस
(४२)१ दिसम्‍बर- विश्‍व एड्स दिवस
(४३)३ दिसम्‍बर- विश्‍व अक्षमता दिवस
(४४)१० दिसम्‍बर- प्रसारण, मानवाधिकार का अंतररा‍ष्‍ट्रीय दिवस

'जय हिन्द,जय हिन्दी'

1 टिप्पणी: